तेजतर्रार आइपीएस गौर तिवारी की 3 साल में 5वीं बार तबादला, भेजा रतलाम

भोपाल, बीते दिनों चुनावी जमावट के तहत भारतीय प्रशासनिक सेवा के 23 अधिकारियों के तबादले किए गए थे। इसमें कई जिलों के एसपी का तबादला किया गया था। लेकिन आज आईपीएस अफसरों के तबादलों में संशोधन किया गया है। कटनी हवाला कांड का खुलासा करने पर चर्चा में आए आईपीएस गौरव तिवारी को रतलाम एसपी बनाया गया है। इससे पहले 30 जून को जारी आदेश में उन्हें देवास जिले की कमान दी गई थी। इस आदेश को रविवार को संशोधित कर देवास एसपी अंशुमान सिंह को यथावत रखा गया है। जबकि गौरव तिवारी को अब रतलाम की कमान दी गई। गौरव तिवारी संभवत: मध्यप्रदेश के पहले आईपीएस हैं जिन्होंने पिछले तीन बरस के सेवा काल में महाराष्ट से राजस्थान सीमा से लगे मप्र के जिलों का सफर तय कर लिया है। [caption id="attachment_112884" align="aligncenter" width="157"]Flamboyant IPS Gaur Tiwari transferred 5th time in 3 years, sent him Ratlam ips govrav tiwari[/caption] तीन साल में 5वीं पोस्टिंग तीन साल में गौरव तिवारी को बालाघाट, कटनी, छिदवाड़ा और हाल ही में देवास ट्रांसफर किया गया था। गौरतलब है कि कटनी के हवाला कांड में सत्ताधारी नेताओं के टारगेट पर रहे गौरव तिवारी को मीडिया में अपनी कार्यशैली से काफी सुर्खियां बटोरी थीं। उनके बार-बार तबादले का कारण भी यही माना जाता रहा है कि प्रदेश की भाजपा सरकार से जुड़े दिग्गज और प्रभारी नेताओं से उनका हमेशा टकराव बना रहा। सोशल मीडिया में छाए अपनी आक्रामक और लोकप्रिय छवि के चलते अक्सर सोशल मीडिया की सुर्खियों में गौरव तिवारी हमेशा छाए रहत हैं। अभी हाल ही में जब छिंदवाड़ार से गौरव तिवारी का ट्रांसफर हुआ तब उनका रोने वाला वीडियो जबदरस्त तरीके से सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था।