हिन्दुस्तान में सबसे ज्यादा सुखी रहेगा मप्र का किसान: मुख्यमंत्री

rahul silakari सागर,  मप्र के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि आने वाले दिनों में मप्र का किसान हिन्दुस्तान में सबसे ज्यादा सुखी रहेगा। उन्होंने एक बार फिर खेती को फायदे का धंधा बनाने की बात दोहराते हुए कहा कि किसान कोई खैरात नहीं मांगता है। किसान तो अपने पसीने की पूरी कीमत चाहता है। श्री चौहान आज सागर जिले के बामोरा में आयोजित नगरीय विकास कार्यो के ई भूमिपूजन एवं लोकार्पण तथा प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत दावा राशि वितरण समारोह के दौरान जनसमुदाय से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि भाजपा की सरकार ने किसानों के हित में जो कार्य किए है वह दुनिया में कहीं पर भी नहंी किया जा सकते। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा न्यूनतम समर्थन मूल्य घोषित किए जाने का स्वागत करते हुए उन्हेांने कहा कि किसान खैरात नहंीं मांगता है अपने पसीने की कीमत चाहता है जो भाजपा की सरकार देगी। किसानों ने देश के लिए जिंदगी दी है। श्री चौहान ने कहा कि आज दिनांक तक किसानों के खाते में 33 हजार करोड़ रूपए डाला जा चुका है। बुंदेलखंड में सूखा राहत की राशि वितरित की जा चुकी है। अकेले सागर जिले में फसल बीमा योजना के तहत 242 करोड़ रूपए खाते में डाले जा रहे है। श्री चौहान ने खेती को फायदे का धंधा बनाने की बात को एक बार फिर दोहराते हुए कहा कि जब तक फायदे का धंधा नहीं होगा तब तक चैन से नहीं बैठूगा। मुख्यमंत्री ने एक दिन में 14 हजार करोड़ रूपए के नगरीय विकास कार्यो को चमत्कार से कम नहीं बताया। उन्होंने कहा कि संबल योजना के तहत अब गरीबों को भी स्वाभिमान के साथ जीने का अधिकार मिल सकेगा। उन्होंने कहा कि काले दिन समाप्त होने वाले हैं। कांग्रेस के 60 वर्ष में गरीबी हटाओ का नारा तो दिया गया। मगर न तो गरीबी हटी किंतु गरीब जरूर हटा दिए गए। गरीबों से एक साथ मिल जुलकर होने को कहा। स्वागत भाषण नगरीय प्रशासन मंत्री श्रीमती माया सिंह ने दिया। समारोह में पंचायत मंत्री गोपाल भार्गव, गृह मंत्री भूपेंद्र सिंह, विधायक शैलेंद्र जैन, प्रदीप लारिया, पारूल साहू, महेश राय, हरवंश सिंह राठौर, निगम अध्यक्ष लता वानखेड़े, नारायण प्रसाद कबीरपथी, बीडीए अध्यक्ष रामकृष्ण कुसमरिया मौजूद रहे। बिजली के बिल मार डालते थे मुख्यमंत्री ने बातचीत के दौरान कहा कि एक समय था कि बिजली के बिल मार डालते थे। गरीबों को रात भर नींद नहीं आती थी। पचास हजार का बिल देखकर होश उड़ जाते थे। सरल बिजली योजना के तहत लग रहे शिविर के माध्यम से हितग्राही लाभ उठाएं। हीटर और एसी न चलाना मामा दिवालिया हो जायेगा संबल योजना के बारे में मु यमंत्री ने चर्चा करते हुए कहा कि अब तो लेट रेट पर बिजली दी जा रही है। गरीब के घर में चार बल्व जल सकेंगे तो दो पंखे भी चला सकता है। टीवी कूलर भी गर्मी में राहत दे सकते है। सब कुछ दो सौ रूपए महीने के लेट रेट पर मिलेगा। अब किसानों के जीवन में नया सबेरा आने वाला है। श्री सिंह ने गरीबों से कहा कि हीटर और एसी न चलाना नहीं तो मामा दिवालिया हो जायेगा। बिल्डर्स और कालोनाईजर्स पर होना थी कार्रवाई मुख्यमंत्री ने कहा कि अवैध कालोनी में रहने वालों का क्या दोष था। कार्यवाही तो बिल्डर्स और कालोनाईजर्स पर होना चाहिए थी। उन्होंने कहा कि निर्धारित मापदंड पूरा करो तो अवैध कालोनियों को वैध कर दिया जायेगा। आज 25 सौ अवैध कालोनियां वैध कर दी गई है। और इससे दुगने की प्रक्रिया शेष है। मंच पर ठेकेदार भी नजर आए मुख्यमंत्री श्री चौहान के शासकीय कार्यक्रम में आज मंच पर ठेकेदार भी नजर आए। नगरीय प्रशासन एवं विकास मंत्री माया सिंह का संबोधन चल रहा था तो निगम के महापौर अभय दरे के करीबी और ठेकेदार संजय जडिय़ा पीछे खड़े नजर आए। जो कि न कि भाजपा के सदस्य है और न ही शासकीय कर्मी। बीमारू राज्य से अब मप्र दुनिया का अव्वल राज्य बनेगा मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि कांग्रेस के शासनकाल में मप्र बीमारू राजयों की श्रेणी में आ गया था। जो पिछले 15 वर्षो के दौरान विकसित राज्यों की श्रेणी में अग्रसर है। वही आने वाले समय में मप्र दुनिया के सर्वोत्तम राज्यों में गिना जायेगा। नया जमाना आयेगा, कमाने वाला खायेगा मुख्यमंत्री श्री चौहान ने बातचीत के अंत में मंच के साथ जन समुदाय से एक दूसरे का हाथ पकड़कर मप्र को आगे बढ़ाने के लिए संकल्प दिलाया कि नया जमाना आयेगा, कमाने वाला खायेगा, लूटने वाला जायेगा। मध्यप्रदेश के मु यमंत्री श्री चौहान ने नगरीय विकास कार्यो की ई लोकार्पण एवं भूमिपूजन समारोह को संबोधित करते हुए सागर विकास प्राधिकरण का गठन किए जाने की घोषणा की। श्री चौहानने इसके साथ ही नरयावली विधानसभा क्षेत्र के कर्रापुर को नगरपरिषद का दर्जा देने की भी घोषणा कर दी। श्री चौहान आज सागर जिंले के बामोरा में आयोजित ई लोकार्पण एवं भूमिपूजन तथा फसल बीमा योजना दावा राशि के वितरण समारोह के दौरान बातचीत कर रहे थे।