कलेक्टर ने बरडांड़ में हाथी प्रभावितों की ली बैठक

अम्बिकापुर, कलेक्टर श्रीमती किरण कौशल ने आज मैनपाट जनपद के हाथी प्रभावित ग्राम पंचायत बरिमा एवं सरभंजा का निरीक्षण कर हाथी प्रभावितों से होने वाली क्षति के संबंध में जानकारी प्राप्त की। उन्होंने हाथी प्रभावितों को दी गई सहायता राषि का सही उपयोग करते हुए अपने रहन-सहन को बेहतर बनाने की समझाईष दी। उन्होंने वन विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को क्षति होने की स्थिति में संबंधितों को शीघ्र सहायता राषि प्रदान करने निर्देषित किया है। Collector's meeting of elephants affected in Burdand कलेक्टर ने बरिमा पंचायत के प्राथमिक शाला बरडांड़ में स्थानीय ग्रामीणों की बैठक लेकर वस्तु स्थिति की जानकारी प्राप्त की। उन्होंने समझाईष देते हुए कहा की बरिमा क्षेत्र हाथियों के विचरण क्षेत्र होने के कारण यहां हाथियों का विचरण होता रहता है और घरों को तोड़ने के साथ ही जनधन को हानि पहुंचाते हैं। हाथियों के बार-बार आगमन एवं होने वाली क्षति से बचाव का स्थायी समाधान पुनर्वास ही है। कलेक्टर ने कहा कि पुनर्वास के लिए जिला प्रषासन हर संभव सहायता के लिए प्रतिबद्ध है। Collector's meeting of elephants affected in Burdand उन्होंने कहा कि पुराने आवासों को छोड़कर आप लोंगो के पसंद की जगह पर एक साथ सभी के लिए पक्के आवास का निर्माण कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार कण्डराजा के ग्रामीणों ने हाथियों के निरंतर आगमन से बचाव के लिए नये स्थान का चयन कर वहां रहने की सहमति दी उसी प्रकार बरिमावासियों को भी उपयुक्त स्थान पर बसाया जाएगा, ताकि हाथियों के आगमन से कोई भी परिवार प्रभावित न हो। Collector's meeting of elephants affected in Burdandश्रीमती कौषल ने ग्रामीणों से स्थानीय स्तर पर राषन वितरण, पेयजल की उपलब्धता, विद्यालयों एवं आंगनबाड़ी केन्द्रों के नियमित संचालन के संबंध में जानकारी प्राप्त करते हुए संबंधितों को आवष्यक कार्यवाही करने के निर्देष दिए। Collector's meeting of elephants affected in Burdand स्थानीय ग्रामीण रामेष्वर, गुलाब दास एवं गंगाराम ने बताया कि पिछले महीने का राशन प्राप्त हो चुका है और इस महीने का राशन अभी तक नही मिला है। विद्यालय एवं आंगनबाड़ी केन्द्र समय पर संचालित होते हैं तथा मध्यान भोजम भी दिया जाता है। कलेक्टर ने हाथी प्रभावितों को 25-25 किलोग्राम चावल घर तक पहुंचाने के निर्देष तहसीलदार को दिए हैं। कलेक्टर ने ग्राम पंचायत सरभंजा के हाई स्कूल में ग्रामीणों की बैठक लेकर राशन, पेयजल, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में दवाइयों की उपलब्ध्ता के संबंध में विस्तारपूर्वक जानकारी प्राप्त की। उन्होंने ए.एन.एम एवं मितानिनों से ग्रामीणों को डायरिया के बारे में विस्तारपूर्वक बताने एवं उससे बचाव के संबंध में जानकारी देने के निर्देष दिए। उन्होंने कहा कि लोगों को ओ.आर.एस. घोल के उपयोग की जानकारी भी दें। Collector's meeting of elephants affected in Burdand कलेक्टर ने वर्षा ऋतु को दृष्टिगत रखकर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को सभी आवष्यक तैयारियां पूर्ण करने के निर्देष दिए। उन्होंने कहा कि सभी मैदानी कर्मचारियों को निर्धारित मुख्यालय में ही निवास करने के निर्देष दिए हैं, ताकि वस्तु स्थिति की सही जानकारी प्राप्त हो सके तथा समय रहते आवष्यक उपाय भी किया जा सके। उन्होंने चिकित्सा अधिकारियों को कर्तव्यस्थ क्षेत्र का नियमित भ्रमण करने के निर्देष भी दिए हैं। उन्होंने कहा कि लोगों को पेयजल शुद्ध करने के उपायों के बारे में भी अनिवार्य रूप से जानकारी दी जाए तथा भोजन को ढ़क कर रखने एवं ताजा भोजन करने की समझाईष दी जाए। बरिमा ग्राम पंचायत के हाथी से प्रभावित 38 परिवारों के लिए वन विभाग द्वारा सहायता राषि का आंकलन किया गया है। प्रषासन द्वारा बरिमा पंचायत के शनि राम, बुलऊ, नान्हू, धनीराम, देवप्रसाद, दीना, राजकुमार, करमू, लटीराम, षिवप्रसाद, मनीराम, इन्द्रदेव, केंदा, फेथऊ, मंत्री, शुक्ला प्रसाद, झुबरी, रामचन्द्र, रामेष्वर, मंगलू, रमेष, हीरासाय, दलबीर, परबल, मुलारोबाई, गंगाराम, रामसाय, भुनेष्वर यादव, मुन्नीबाई, कंदूराम, गुरूबारी, सांझू, नईहरसाय, नानसाय, संतोष, तानिष, मतियस एवं गंगोत्री को सहायता राषि उपलब्ध कराई जा रही है। विद्यालय का निरीक्षण कलेक्टर श्रीमती किरण कौषल द्वारा आज प्राथमिक शाला बरडांड़ का आकस्मिक निरीक्षण करते हुए विद्यार्थियों से सामान्य ज्ञान की जानकारी पूछी गई। उन्होंने बच्चों को सही-सही उच्चारण कर पुस्तक पढ़ने के लिए कहा। कलेक्टर ने षिक्षकों को विद्यालय में विद्यार्थियों की शत्-प्रतिषत उपस्थिति सुनिष्चित करते हुए नियमित अध्यापन करने निर्देषित किया। उन्होंने कहा कि बच्चों को साफ-सफाई के महत्व के बारे में भी विस्तारपूर्वक जानकारी दें तथा विद्यालय परिसर को भी स्वच्छ रखें। इस अवसर पर वनमण्डलाधिकारी श्रीमती प्रियंका पाण्डेय, जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती नम्रता गांधी, अपर कलेक्टर श्री निर्मल तिग्गा, अनुविभागीय दण्डाधिकारी श्री अजय त्रिपाठी, जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक श्री एस.के. सिन्हा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे। सरगुजा जिले में अब तक 194 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज अम्बिकापुर, सरगुजा जिले में 1 जून से अब तक 194.9 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की गई है, जो गत वर्षो की तुलना में अब तक हुई बारिष का 109.7 प्रतिषत है। भू-अभिलेख कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार सरगुजा जिले के मैनपाट तहसील में सर्वाधिक 286.3 मिलीमीटर वर्षा तथा उदयपुर तहसील में न्यूनतम 129.8 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की हुई है। इसके अतिरिक्त अम्बिकापुर तहसील में 1 जून से अब तक 172.4 मिलीमीटर वर्षा, लुण्ड्रा तहसील 158.6 मिलीमीटर, सीतापुर तहसील में 237.5 मिलीमीटर, लखनपुर तहसील में 199.1 मिलीमीटर, बतौली तहसील में 180.5 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई है। प्रतिवेदित दिनांक को अम्बिकापुर तहसील में 17.7 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई है। इसी प्रकार लुण्ड्रा तहसील में 8.4 मिलीमीटर, सीतापुर तहसील में 3.8 मिलीमीटर, लखनपुर तहसील में 12.2 मिलीमीटर, उदयपुर तहसील में 18.4 मिलीमीटर, बतौली तहसील में 3.1 मिलीमीटर एवं मैनपाट तहसील में 11.5 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई है।