छावनी परिषद के चुनाव में उमड़े मतदाता

पचमढ़ी मध्य प्रदेश के सबसे बड़े हिल स्टेशन पचमढ़ी में रविवार को छावनी परिषद के चुनाव हो रहे हैं. सतपुड़ा की वादियों में बसे पचमढ़ी के छावनी छेत्र में कुल 4560 मतदाता हैं. 7 वार्डो में हो रहे निर्वाचन के लिए 22 उम्मीदवार मैदान में हैं. चुनाव में कांग्रेस से 7 भाजपा से 7 निर्दलीय 5 और आम आप पार्टी के 3 प्रत्याशी मैदान में हैं. एक माह से पचमढ़ी में सभी राजनीतिक दलों ने मतदाताओं को रिझाने के लिए पूरी ताकत झोंक दी थी. चुनाव प्रचार में कांग्रेस से लेकर भाजपा के कई प्रदेश के दिग्गजों ने मतदाताओं को रिझाने जमकर प्रचार किया था. पचमढ़ी के मतदाता मतदान कर अपने प्रतिनिधि चुनेंगे. खास बात ये है कि एक तरफ छावनी परिषद के अधिकारी चुनाव करा रहे हैं, वहीं पचमढ़ी के अलग अलग लोगों ने हाईकोर्ट में चुनाव को रद्द करवाने पिटीशन लगा रखी है. लोकतंत्र के इस महापर्व के लिए छावनी बोर्ड द्वारा व्यापक तैयारियां की गई हैं. मतदान के लिए वार्डों में आदर्श पोलिंग बूथ बनाए गए हैं. पचमढ़ी छावनी क्षेत्र के मतदाता अपने वार्डों के लिए प्रतिनिधियों के भाग्य का फैसला करेंगे. चुनाव परिणाम आज देर शाम तक ही जारी कर दिए जाएंगे.