आदिवासी जन चेतना यात्रा पहॅुची अंजनिया
Syed Javed Ali
मण्डला – जिला मण्डला के बिछिया विधानसभा क्षेत्र के ग्राम औरई, अंजनिया से जनचेतना न्याय यात्रा को सम्बोधित करते हुये जिला उपायक्ष राजेन्द्र राजपूत ने कहा कि प्रदेश में 14 वर्षो से और देश में 4 वर्षो से भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व वाली सरकार है। प्रदेश में प्रतिदिन 3 और 13 वर्षो से 13,129 किसानों ने सरकार की किसान विरोधी नीतियों के कारण आत्महत्या करने मजबूर होना पड़ा है। शासकीय योजनाओं का लाभ ग्रामीणों को नहीं मिल पा रहा है जिला कांग्रेस अध्यक्ष संजय सिंह परिहार ने कहा कि कांग्रेस आजादी के समय से ही आदिवासी, हरिजन, पिछड़ा वर्ग के लिये कार्यक्रम बनाये परंतु आज संविधान बदलने की साजिश की जा रही है। पूर्व नारायण पट्टा ने कहा कि कांग्रेस ने पंचायती राज को सशक्तबनाया, आदिवासी भाईयों को वनभूमि का पट्टा दिलाने कानून बनाया।
उक्त कार्यक्रम को हीरा धुर्वे, सावित्री परते, सुमन परते प्रदेश सचिव, महिला कांग्रेस अध्यक्ष सावित्री धूमकेती, नीू मरावी, महेन्द्र पटेल, ब्लाक अध्यक्ष विनोद पटैल, डाॅ. यतीन्द्रनाथ झा, कविन्द्र पटेल ने भी संबोधित किया । कार्यक्रम में महामंत्री धर्मेन्द्र श्रीवास्तव, पार्षद नारेन्द्र राजा मरावी, दिग्विजय पटेल, मुबीन खान सुदर्शन पटेल, नरेश धुर्वे, राजाराम धुर्वे, ज्योति धुर्वे, शमी भाईजान, हाजी साहब सहित काफी संख्या में स्थानीय जन उपस्थित थे । उक्त कार्यक्रम का संचालन सरपंच सुधीर मरावी ने किया ।