सागर इंटरनेशनल, 20 मदरसा समेत 63 स्कूलों की मान्यता समाप्त

भौतिक सत्यापन के बाद भोपाल जिला प्रशासन ने कार्रवाई

भोपाल। राजधान में आधी-अधूरी व्यवस्थाओं के संचालित होने वाले 63 निजी स्कूलों की मान्यता समाप्त कर दी गई है। जिन स्कूलों पर कार्रवाई की है वे नि:शुल्क एवं अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार अधिनियम के मापदंडों को पूरा नहीं कर रहे थे। स्कूल संचालकों ने नवीन मान्यता/नवीनीकरण के लिए ऑनलाइन आवेदन में जो जानकारी दी, उसका भौतिक सत्यापन किया तो स्कूलों का फर्जीवाड़ा सामने आया। शिक्षा का अधिकार अधिनियम के तहत इन स्कूलों में न्यूनतम शैक्षणिक स्टाफ एवं न्यूनतम प्रशिक्षित शैक्षणिक स्टाफ नहीं पाया गया। साथ ही पेयजल, शौचालय, अग्निशमन यंत्र आदि की व्यवस्था नहीं थी। इसके बाद जिला शिक्षा अधिकारी ने स्कूलों की नवीन मान्यता/नवीनीकरण प्रकरण निरस्त कर दिए हैं। 63 schools including Sagar International, 20 madarsas endजिन स्कूलों की मान्यता निरस्त की है। उनमें ब्ल्यू वेल्स स्कूल लाम्बाखेडा, इंडिया किडज अकादमी रासलाखेडी, पब्लिक स्कूल करोंद, मनन पब्लिक स्कूल बाग फरहतअफजा, प्रीति कान्वेंट मिडिल स्कूल करोंद,द मिलेनियम इंग्लिश स्कूल करोंद , सिन्डरेला स्कूल फार एक्सीलेन्स भानपुर, एचआई वेग कान्वेंट स्कूल भानपुर, मदरसा पयाम ए तालीम भारत टाकीज, मदरसा सिद्वीकी ए अकबर जहांगीराबाद, मदरसा लिटिल स्टार बागउमराव दुल्हा, मदरसा ग्लोबल पब्लिक स्कूल हिनोतियां गांव, अलकबीर मदरसा अशोका गार्डन, गीता कान्वेंट मिडिल स्कूल लालघाटी, स्कालर्स अकादमी भानपुर, एमटीक्यू पब्लिक स्कूल स्कूल बुधवारा, नेशनल पब्लिक स्कूल भानपुर, श्रीराम पब्लिक स्कूल राजीव नगर, सेम कान्वेंट स्कूल अशोका गार्डन, होली किडस फाउडेशन स्कूल नूरमहल, गोल्डन किडस अकादमी भानपुर, न्यू ग्लोबल विजडम कान्वेंट स्कूल जय नगर, सागर इन्टरनेशनल स्कूल अयोध्या बाईपास, ब्राईट बेबी कान्वेंट किंडर ग्रेटन एड प्राईमरी स्कूल खानूगाव, मदरसा अदीबा तालीमउल्ल कुरान करोंद, मदरसा नसैन्त माध्यमिक बरखेड़ी, मदरसा बून स्कूल मिडिल बरखेड़ी, दीनीयात जिया उल्ल उल्लाम मदरसा जहांगीराबाद, मदरसा नफीस अंजुम चिल्डन एज्यूकेशन कोहेफिजा, मदरसा सूफी तालीमउल्ल कुरान अशोका गार्डन, मदरसा फरगोहा दीनीयाज मिडिल बाग उमराव, मदरसा फैजूलउल्लूम मिडिल स्कूल बरखेड़ी, मदरसा हसैन ए मुश्तफा पुष्पा नगर, चित्रगुप्त कान्वेंट को-एड स्कूल करोंद, ओरियन ब्लोबल स्कूल बरखेड़ी, भास्कर पब्लिक स्कूल बानगंगा, रीजीन्ग स्टार प्ले स्कूल भानपुर, मदरसा सदाप दीनियात ,इमामी गेट भेाईपुरा, मदरसा फातमा टुज जौहरा मिडिल बरखेड़ी, परदेशी.मदरसा करोंद, मदरसा सुभान तामिलउल कुरान बोगदापुल, मदरसा गोहर ए आदाब उलखीर बोगदा पुल, मदरसा मोहम्मद माहिन तालिमउल कुरान रेल्वे स्टेशन क्षेत्र, चित्रगुप्त कान्वेंट को-एड स्कूल हाउसिंग बोर्ड कालोनी करोंद, एसव्ही स्कूल करोंद, कृष्णा पब्लिक स्कूल करोंद, न्यू सनसाईन को-एड कान्वेन्ट स्कूल चॉदबड़, सनसाईन वेली स्कूल अयोध्यानगर, नव जागृति विद्या मंदिर मिडिल स्कूल दिल्लोद हर्राखेड़ा, सरस्वती ज्ञान मंदिर कलारा गुनगा बैरसिया, बालक आश्रम बैरसिया जिला, सेन्ट बीएल मेमोरियल स्कूल आदमपुर रायसेन रोड, वैदेही पाठशाला बागमुगालिया एक्सटेंशन, ज्ञान चेतन स्कूल आदमपुरा छावनी, आक्सब्रिज कान्वेन्ट स्कूल सिकंदराबाद रोड रातीबड़, नालंदा को-एड स्कूल कजलीखेड़ा कालापानी कोलार रोड, प्रीति कान्वेन्ट मिडिल स्कूल बालमपुरा विदिशा रोड, चित्रांश कान्वेन्ट स्कूल देवल खेर्डी इस्लामनगर रोड, यूनिक पब्लिक स्कूल रतनपुर वार्ड न-84, वैदेही पाठशाला लाहरपुर बागमुगालिया एक्सटेंशन, एमएम पब्लिक स्कूल इस्लाम नगर, हिना कान्वेनट स्कूल करोंद और मदरसा खाजिदा एयरपोर्ट रोड भोपाल की मान्यता समाप्त की गई है।