स्वास्थ्य मंत्री द्वारा इंदौर में मिशन इन्द्रधनुष का शुभारंभ

स्वास्थ्य मंत्री द्वारा इंदौर में मिशन इन्द्रधनुष का शुभारंभ

 भोपाल

लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री तुलसीराम सिलावट ने आज इंदौर में मिशन इंद्रधनुष का शुभारंभ किया। स्वास्थ्य मंत्री सिलावट ने खजराना स्थित स्वास्थ्य केन्द्र में टीकाकरण के लिए आए बच्चों का उपहार देकर स्वागत किया।

तुलसीराम सिलावट ने कहा कि मिशन इंद्रधनुष में आने वाले 4 महीनों में शत-प्रतिशत लक्ष्य हासिल किया जाएगा। मिशन के दौरान बच्चों को 7 टीके लगाए जाएंगे। ये टीके बाल्य एवं शिशु मृत्यु दर, बाल विकलांगता, कुपोषण दर, महामारी रोकथाम और बीमारी निर्मूलन में सहायक होंगे।