सोना 50 रुपए लुढ़का, चांदी 150 रुपए चमकी

नई दिल्ली
स्थानीय बाजार में खुदरा जेवराती मांग ठीक-ठाक रहने के बावजूद वैश्विक स्तर पर दोनों कीमती धातुओं में रही तेज गिरावट के दबाव में दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना मंगलवार को 50 रुपए लुढ़ककर 31,200 रुपए प्रति दस ग्राम पर आ गया। इस दौरान कम भाव पर हुई लिवाली से चांदी 150 रुपए चमककर 37,850 रुपए प्रति किलोग्राम बोली गई।

विश्लेषकों ने बताया कि त्योहारी सीजन से पहले स्थानीय बाजार में खुदरा जेवराती मांग ठीक-ठाक है लेकिन दुनिया की अन्य प्रमुख मुद्राओं के बास्केट में डॉलर के एक सप्ताह के उच्चतम स्तर पर पहुंचने से पीली धातु की चमक फीकी पड़ गई है। वैश्विक व्यापार युद्ध की चिंताओं के बीच डॉलर के मजबूत होने से निवेशकों का आकर्षण सुरक्षित निवेश में घट गया है।

अंतर्राष्ट्रीय बाजारों में लंदन का सोना हाजिर 6.10 डॉलर लुढ़ककर 1,194.65 डॉलर प्रति औंस पर आ गया। दिसंबर का अमेरिकी सोना वायदा भी 7.0 डॉलर की गिरावट में 1,199.70 डॉलर प्रति औंस बोला गया। इस दौरान चांदी हाजिर में 0.18 डॉलर की गिरावट रही और यह 14.28 डॉलर प्रति औंस रही।