सैंसेक्स 260 अंक चढ़ा और निफ्टी 11000 के पार

ग्लोबल बाजारों से मिलेजुले संकेतों से आज भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत बढ़त के साथ हुई। कारोबार की शुरुआत में सैंसेक्स 158.30 अंक यानि 0.44 फीसदी बढ़कर 36,424.23 पर और निफ्टी 58.65 अंक यानि 0.54 फीसदी चढ़कर 11,006.95 पर खुला। आज सैंसेक्स ने 259.73 अंक चढ़कर 36,525.66 के नए रिकॉर्ड उच्चतम स्तर को छुआ है।

मिड-स्मॉलकैप शेयरों में बढ़त
मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में बढ़त नजर आ रही है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.62 फीसदी और निफ्टी का मिडकैप 100 इंडेक्स 0.54 फीसदी बढ़ा है। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.46 फीसदी बढ़ा है।

बैंक निफ्टी में बढ़त
बैंक, आईटी, फार्मा शेयरों में बढ़त देखने को मिल रही है। बैंक निफ्टी इंडेक्स 178 अंक बढ़कर 26994 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। इसके अलावा निफ्टी आईटी में 0.33 फीसदी, निफ्टी फार्मा में 0.54 फीसदी, एफएमसीजी में 0.03 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई है।

टॉप गेनर्स
एचपीसीएल, बीपीसीएल, डॉ रेड्डी लैब्स, यस बैंक, हिंडाल्को, एसबीआई, कोटक महिंद्रा, रिलायंस

टॉप लूजर्स
भारती इंफ्राटेल, ओएनजीसी, महिंद्रा एंड महिंद्रा, टीसीएस, सिप्ला, विप्रो