मुंहासों से लेकर दाग-धब्‍बें हटाता है काली मिर्च, पढि़ए इसके फायदों के बारे में

काली मिर्च औष‍धीय गुणों से भरपूर एक ऐसा मसाला है जो सेहत के लिए काफी गुणकारी होता है। इसमें मौजूद पिपरीन नामक तत्‍व इसके स्‍वाद को बढ़ाता है। काली मिर्च में मौजूद आयरन, पोटैशियम, मैग्नीशियम, मैंगनीज, जिंक, क्रोमियम, विटामिन ए और सी जैसे पोषक तत्‍व मौजूद होते है। क्या आप जानते हैं कि काली मिर्च का इस्तेमाल सिर्फ स्वाद ही नहीं, बल्कि सेहत और सौंदर्य के लिए भी किया जाता है?

इसमें बहुत सारे गुण मौज़ूद हैं, जो आपकी त्वचा को सुंदर बनाए रखने में मदद करते हैं। अलग-अलग प्राकृतिक पदार्थों के साथ काली मिर्च का इस्तेमाल करके ब्लैकहेड्स, पिंपल्स, मुंहासे आदि कई समस्याओं को खत्म किया जा सकता है।


योगर्ट और काली मिर्च

काली मिर्च के पाउडर में थोड़ा सा योगर्ट मिलाकर फेसपैक बना लें। इससे हल्के हाथों से 2-3 मिनट तक चेहरे पर मसाज करें और इसे 10 मिनट तक लगा रहने दें और उसके बाद चेहरे को हल्के गर्म पानी से धो लें। इससे मृत कोशिकाएं साफ करने में मदद मिलती है और त्वचा मुलायम बनती है साथ ही ब्लैकहेड्स की समस्या भी खत्म होती है।

काली मिर्च और शहद

आधे चम्‍मच शहद और काली मिर्च की सारी सामग्री को एक साथ मिलाएं। अब इस मास्क को चेहरे पर हल्‍के हाथों से लगाएं। आधे घंटे रखने के बाद गुनगुने पानी से इसे धो लें। चेहरे पर इसका लेप लगाने से आपको इंस्टेंट निखार मिलेगा।

काली मिर्च और हल्दी

काली मिर्च और हल्दी के फेसपैक में एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-इंफ्लेमेंट्री गुण होते हैं इसलिए इसका इस्तेमाल करने से मुंहासों की परेशानी से छुटकारा मिलता है। एक कटोरी में एक चम्मच हल्दी, और एक चौथाई चम्मच काली मिर्च पाउडर और 2 चम्मच गुलाब जल डालकर फेस पैक बना लें। इसे त्वचा पर 10 मिनट लगाकर रखें और फिर चेहरे को हल्के गर्म पानी से धो लें।

काली मिर्च का तेल और लोशन पैक

यदि आपकी त्वचा के कुछ हिस्से स्किन कलर से ज्य़ादा डार्क है तो आप काली मिर्च के तेल और लोशन का पैक बना कर इस पर अप्लाई करें। इसे बनाने के लिए 100 मि.ली. बॉडी क्रीम या लोशन में 3 बूंदें काली मिर्च तेल की मिक्स करके पेस्ट की तरह बना लें। फिर इसे कुछ देर डार्क स्किन पर लगाने के बाद धो लें।

दूध और काली मिर्च

त्वचा की क्लींजिग के लिए कालीमिर्च और दूध का इस्तेमाल फायदेमंद होता है। इससे त्वचा रुखी भी नहीं होती है। थोड़े से दूध में कालीमिर्च पाउडर मिलाकर इससे चेहरे पर मसाज करें और 10 मिनट बाद हल्के गर्म पानी से धो लें।

ओटमील और काली मिर्च

ओटमील में एक्सफोलिएट गुण होते हैं जबकि काली मिर्च मृत कोशिकाओं को हटाती है। इसके लिए 1/4 चम्मच कालीमिर्च पाउडर, 1 चम्मच ओटमील और पानी मिलाकर पेस्ट बनाएं और चेहरे पर लगा लें। आप इस फेस पैक का इस्तेमाल हर सप्ताह कर सकते हैं।

एलोवेरा जेल और काली मिर्च

एलोवेरा और कालीमिर्च फेसपैक स्किन को रिपेयर करता है और त्वचा को खूबसूरत बनाता है। एलोवेरा जेल के एक चम्मच में 1/4 चम्मच कालीमिर्च पाउडर पेस्ट बनाएं और चेहरे पर लगा लें। इसे त्वचा पर 10 मिनट लगाकर रखें और फिर चेहरे को हल्के गर्म पानी से धो लें