भाजपा 200 विधानसभा क्षेत्रों में लगाएगी 10 हजार चौपाल

भाजपा 200 विधानसभा क्षेत्रों में लगाएगी 10 हजार चौपाल
भोपाल भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष रणवीर सिंह रावत ने बताया कि 2 अगस्त को प्रदेश के 200 विधानसभा क्षेत्रों में 10 हजार चैपालें लगेगी। इन चौपालों पर प्रदेश के किसान हितेषी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की किसानों के नाम अपील का वीडियो प्रदर्शित किया जाएगा। इसके बाद केंद्र व राज्य शासन की किसान हितैषी योजनाओं पर आधारित किसान चालीसा किसानों को सुनवाई जायेगी। किसान चैपाल में मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान की किसानों के नाम पाती और किसानों के लिये उनसे संबंधित विभागों द्वारा लिये गये निर्णयों की एक पुस्तिका भी किसानों को वितरित की जायेगी। 2 अगस्त को लगने वाली 10 हजार चैपालों में पार्टी एवं मोर्चा के पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि चैपाल पर पहुंचेंगे और केन्द्र और राज्य सरकार की योजनाओं, उपलब्धियों से किसानों को रूबरू कराएंगे। हर विधानसभा क्षेत्र में न्यूनतम 50 किसान चौपालें आयोजित करने का लक्ष्य है। रावत ने बताया कि 11 जुलाई को प्रदेश की 200 विधानसभाओं में 2,142 किसान चैपाल कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया था, जिसमें लगभग 2,28,758 किसान सम्मिलित हुए थे। रावत ने बताया कि किसान चैपाल के दौरान किसानों ने माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा खरीफ फसलों का न्यूनतम समर्थन मूल्य लागत का डेढ़ गुना करने पर हर्ष व्यक्त करते हुए प्रधानमंत्री के प्रति आभार व्यक्त किया। किसानों ने माननीय मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान द्वारा गत वर्ष के गेहूँ और धान की बिक्री पर 200 रुपये प्रति क्ंिवटल और इस वर्ष गेहूँ बिक्री पर 265 रुपये प्रति क्विंटल तथा चना, मसूर और सरसों पर न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीदी करने और 100 रुपये प्रति क्विंटल की अतिरिक्त राशि देने पर आभार व्यक्त किया।