बिजली कंपनी की एटीपी तोड़ एक लाख की नगदी उड़ाई

ग्वालियर
ग्वालियर में एक बार फिर बिजली कंपनी की एटीपी मशीन पर चोरों ने धावा बोल नकदी उड़ा ली. शहर के सबसे व्यस्त इलाकों में से एक गश्त के ताजिया पर लगी एटीपी मशीन में ताला चटकाकर चोर तकरीबन एक लाख की नगदी ले उड़े. हालांकि एटीपी मशीन में बिल भुगतान के कुछ चेक भी रखे हुए थे लेकिन चोरों ने उन्हें छुआ तक नहीं. घटना का पता उस समय लगा जब एटीपी मशीन का ऑपरेटर रविवार सुबह गश्त का ताजिया स्थित केंद्र पर पहुंचा. वह एटीपी का ताला टूटा देख माजरा समझ गया और तत्काल ही उसने अपने वरिष्ठ अधिकारियों को घटना से अवगत कराया.

खास बात यह है कि यहां मैन गेट का टाला लगा हुआ था, इसलिए पुलिस घटना को संदिग्ध मान रही है. विभागीय अधिकारी पुलिस को लेकर मौके पर पहुंचे. बिजली कंपनी के मशीन ऑपरेटर ने बताया कि शनिवार शाम को मशीन में 97 हजार रुपया कैश छोड़ कर वह गया था. पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला चोरी का मामला दर्ज कर लिया है. खास बात यह है कि तकरीबन एक महीने पहले ही मुरार स्थित बिजली कंपनी के एटीपी मशीन का ताला तोड़कर चोर वहां से भी करीब 80 हजार की नकदी ले उड़े थे. दोनों घटनाओं में समानता देख पुलिस अपनी जांच में इस तथ्य को भी शामिल कर रही है.