घाना लाया गया कोफी अन्नान का पार्थिव शरीर, दर्शन के लिए उमड़े लोग

अक्करा
संयुक्त राष्ट्र के पूर्व महासचिव कोफी अन्नान + के पार्थिव शरीर के घाना की राजधानी में कोटोका हवाई अड्डा पर पहुंचने अंतिम दर्शन के लिए बड़ी तादाद में लोग पहुंचे। राष्ट्रपति नाना आदो दंक्वा अकुफो आदो और अन्नान की विधवा एवं उनके परिवार के सदस्यों की मौजूदगी में सोमवार को सैनिकों ने पार्थिव शरीर वाले ताबूत को विमान से नीचे उतारा।

अन्नान के पार्थिव शरीर के स्वदेश वापसी को इंगित करने के लिए ताबूत पर लगे संयुक्त राष्ट्र + के ध्वज को हटा कर घना का झंडा लगाया गया। अन्नान के पार्थिव शरीर को अक्कारा इंटरनैशनल कॉन्फ्रेंस सेंटर में रखा जाएगा जहां लोग उन्हें अंतिम श्रद्धांजलि अर्पित कर सकेंगे। गुरुवार को राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा। अन्नान का अगस्त में 80 वर्ष की उम्र में स्विटजरलैंड में निधन हो गया था।