ग्राम स्वराज अभियान को गति दें सभी नोडल अधिकारी: कलेक्टर

राजगढ़
कलेक्टर श्री कर्मवीर शर्मा ने ग्राम स्वराज अभियान अंतर्गत ग्रामों में पहुंच रहे नोडल अधिकारियों का सहयोग करने तथा दायित्वों के निर्वहन में रूचि लेने संबंधित पंचायत सचिवों एवं ग्राम स्वराज अभियान में कार्य कर रहे सभी कर्मचारियों को निर्देश आज जिला पंचायत के सभाकक्ष में ग्राम स्वराज अभियान अंतर्गत प्रगति की समीक्षा के दौरान दिए।

इस अवसर पर उन्होंने ग्राम पंचायतवार सहित क्षेत्रान्तर्गत ग्राम स्वराज अभियान अंतर्गत उज्जवला योजनान्तर्गत गैस कनेक्शन वितरण, प्रधानमंत्री जनधन खाते खोलना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति एवं सुरक्षा बीमा, सौभाग्य योजनान्तर्गत हर घर बिजली, विद्युत ऊर्जा बचत के उद्देश्य से उजाला योजनार्न्गत एलईडी बल्बों का ग्रामीण अंचल में विक्रय को बढावा देने और लोगों को प्रेरित करने, मिशन इन्द्रधनुष अंतर्गत लक्षित बच्चों तथा गर्भवती माताओं के टीकाकरण की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने समीक्षा के दौरान कहा कि सभी अधिकारी एवं कर्मचारी अपनी जिम्मेदारी को समझें। ग्रामीण अंचलों में किसी भी प्रकार की समस्याओं के निराकरण के लिये संबंधित विभाग के अधिकारियों को तत्काल अवगत कराने निर्देशित किया। उन्होंने ग्राम स्वराज अंतर्गत चिन्हित हितग्राहियों को तीव्र गति से लाभांवित कराने के लिए आवश्यक निर्देश सभी उपस्थित नोडल अधिकारियों को भी दिए।

इस अवसर पर संबंधित विभागों के अधिकारी, नोडल अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।