एलपीजी सब्सिडी की जगह कुकिंग सब्सिडी लाने पर विचार कर रहा नीति आयोग: राजीव कुमार

नई दिल्ली
सरकारी थिंक टैंक नीति आयोग एलपीजी सब्सिडी को 'कुकिंग सब्सिडी' से बदलने के प्रस्ताव पर विचार कर रहा है, ताकि इसका फायदा पाइप्ड नैचुरल गैस और जैव ईंधन का इस्तेमाल करके खाना पकाने वाले लोगों को भी मिले। नीति आयोग के वाइस चेयरमैन राजीव कुमार ने कहा कि सब्सिडी खाना पकाने के लिए इस्तेमाल होने वाले सभी तरह के ईंधन पर मिलनी चाहिए। इस समय सरकार एलपीजी इस्तेमाल करने पर सब्सिडी देती है। 

कुमार ने कहा, 'नीति आयोग एलपीजी सब्सिडी की जगह कुकिंग सब्सिडी लाने पर विचार कर रहा है। एलपीजी एक विशेष उत्पाद है, सब्सिडी कुंकिंग के लिए इस्तेमाल होने वाले सभी प्रॉडक्ट/ईंधन पर होनी चाहिए। क्योंकि, किसी शहर में पीएनजी का इस्तेमाल हो रहा है, तो तर्कसंगत यही है कि उन्हें भी सब्सिडी मिले।' यह माना जाता है कि एलपीजी यूजर्स को मिल रही सब्सिडी की वजह से ग्रामीण इलाकों में जैव ईंधन और शहरी क्षेत्रों में पीएनजी जैसे स्वच्छ और सस्ते ईंधन को कम अपना रहे हैं।