इजरायली पीएम नेतन्याहू ने हिंदी में ट्वीट कर दी दिवाली की शुभकामनाएं

इजरायली पीएम नेतन्याहू ने हिंदी में ट्वीट कर दी दिवाली की शुभकामनाएं

 
यरुशलम।

केंद्र में भाजपा सरकार बनने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इजरायल के साथ भारत के रिश्तों को नए आयाम दिए हैं। लिहाजा, जब भारत में दिवाली का जोश और उत्साह चरम पर है, तो इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने भारतीय प्रधानमंत्री और अपने दोस्त को भी दिवाली की शुभकामनाएं भेजी हैं।

खास बात यह है कि इजरायली प्रधानमंत्री ने हिंदी और अंग्रेजी भाषा में ट्वीट पर भारतीयों को दिवाली की शुभकामना दी है। इसके साथ ही उन्होंने भारतवासियों और मोदी से पूछा है कि वह कहां इस त्योहार को मना रहे हैं। इसके जवाब में पीएम मोदी ने इजरायल की भाषा हिब्रू में ट्वीट किया।
 
इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने ट्वीट में लिखा- 'इजराइल के लोगों की ओर से, मैं अपने प्यारे दोस्त नरेंद्र मोदी और भारत के लोगों को दिवाली की शुभकामनाएं देना चाहता हूं। रोशनी के इस त्योहार से आपको खुशी और समृद्धि मिले। हमें बेहद खुशी होगी अगर आप इस ट्वीट का उत्तर, उस शहर के नाम से दें, जहां आप यह त्योहार मना रहे है।'

 
इसके जवाब में पीएम मोदी ने लिखा, बीबी, मेरे प्यारे दोस्त। दीवाली की शुभकामनाओं के लिए बहुत बहुत धन्यवाद। हर साल इस दिन में सीमावर्ती इलाकों में जाता हूं और अपने सैनिकों से मिलता हूं। इस साल भी, मैं बहादुर सैनिकों के साथ समय बिताउंगा। आपके साथ कल वहां की तस्वीरें शेयर करूंगा।'